यह जो मैं हूं यह क्या हूं?

यह जो मैं हूं यह क्या हूं?

यह जो मैं हूं यह क्या हूं 

टूटता हुआ तारा हूं 

या जुड़ता सितारा हूं

क्या मैं अनंत हूं 

या बस शून्य हूं

सचमुच एक इंसान हूं 

या कोई अन्य हूं 

यह जो मैं हूं यह क्या हूं



रात को चीरने वाला सन्नाटा हूं, 

या आने वाला सैलाब हूं 

कांटों से घिरा गुलाब हूं 

या इर्द-गिर्द घूमता भंवरा हूं

एक सूखा तालाब हूं 

या गहरा समंदर हूं

यह जो मैं हूं यह क्या हूं 


प्रकाश देने वाला सूरज हूं 

या बस एक कृष्ण विवर हूं

कोई मुकद्दर का सिकंदर हूं 

या समय का गुलाम हूं

बेलगाम घोड़ा हूं 

या खुद ही एक लगाम हूं

यह जो मैं हूं यह क्या हूं


किसी कड़ी का उगम हूं 

या फिर सब का अंत हूं

क्या कोई स्वप्न प्रचंड हूं 

या मरने के लिए जीवंत हूं 

बर्फ सा मैं ठंड हूं

या आग सा ज्वलंत हूं

यह जो मैं हूं यह क्या हूं


क्या किसी पे विसम्बित हूं

या अकेला ही पर्याप्त हूं

क्या शान्ति का स्वरूप हूं

या प्रेम से अलिप्त हूं

क्या गुणों से भरपूर हूं

या अवगुणों मे व्याप्त हूं

यह जो मैं हूं यह क्या हूं


छह फीट में ही सीमित हूं

या निर्गुण निराकार हूं

क्या अन्याय से शोषित हूं

या युद्ध की ललकार हूं

शैतान सा दुराचारी हूं

या श्रीराम का हूंकार हूं

यह जो मैं हूं यह क्या हूं


शायद उगता हुआ सूरज हूं

या बदलाव का बवंडर हूं

शायद कोई गहरा राज हूं

या कोई बेजान खंडहर हूं

शायद डूबता हुआ जहाज हूं

या आनेवाला कैलेंडर हूं

यह जो मैं हूं यह क्या हूं


शायद सुखदुख का संयोग हूं

या विकारों का वियोग हूं

शायद खुद ही योग हूं

या बस ईश्वर का प्रयोग हूं

शायद थकान और भोग हूं

या हरगुण का सहयोग हूं 

यह जो मैं हूं यह क्या हूं


शायद मैं पराभूत हूं

या भविष्य अद्भुत हूं

शायद मैं एक भूत हूं 

या भगवान का दूत हूं 

शायद मा-बाप का सूत हूं

या बस आया अनाहूत हूं 

यह जो मैं हूं यह क्या हूं 


- अनाहूत 

January 23, 2023

04:04 am


[P.S. The last verse was written on the same day but a little later]

Comments

Popular Posts