डर
ये मन के भीतर कैसा सन्नाटा या शोर है,
जिस पर ना दिल ना दिमाग का जोर है l
जिसने हमारे मुक्तता पे लगाई है पाबंदी
ये कौन है, जो सुकून का चोर है!
एक अलग-सा ज़ज्बा था, पर सब खत्म
अब यार से मुलाकात तक का डर है l
धैर्य से ओतप्रोत थे जो कल तक सारे
आज वो भी बेबस औ हुए कमजोर है l
मास्क और gloves पहनना मत भूल
क्युकी मेरे दोस्त ये corona का दौर है l
-Anahut
-Anahut
This poem was written on 15th March, 2020 when our college was shut down due to Covid19. The atmosphere was tensed and most of us didn't know what to do. I just penned down the thoughts on paper and this is it.
Suggestions and critics are always welcome!
Comments
Post a Comment